अफ़गान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजाई ने हाल में पेइचिंग में चाइना रेडियो इन्टरनेशनल को दिए एक विशेष इन्टरव्यू में आशा जताई कि अफ़गानिस्तान "एक पट्टी एक मार्ग"वाले प्रस्ताव में सक्रिय भागीदार बनेगा।
करजाई ने कहा कि अफ़गानिस्तान विभिन्न रास्तों के कोने पर स्थित है, जो इसी क्षेत्र में भारी रणनीतिक महत्व है। देश की आर्थिक योजना में क्षेत्रीय केंद्र बनना, परिवहन और व्यापार के रास्ते का विस्तार करना सबसे महत्वपूर्ण बात है। "एक पट्टी एक मार्ग"वाले महान प्रस्ताव के कार्यान्वयन में हम अधिक अहम भूमिका निभाएंगे। अफ़गानिस्तान एक सहयोग ही नहीं, इसके भागीदारी और समान प्रयास करने वाला देश भी बनना चाहता है और इस प्रस्ताव के इसी क्षेत्र में कार्यान्वयन के लिए सक्रिय भूमिका अदा करेगा।
जानकारी के मुताबिक"एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच मई में पेइचिंग में आयोजित होगा। मौके पर अफ़गान प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। करजाई ने आशा जताते हुए कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग"वाले प्रस्ताव से इसी क्षेत्र को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय शांति बनाए रखने के लिए भी अहम भूमिका निभाएगा।
(श्याओ थांग)
1 2