|
गत मंगलवार 11 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में "एक पट्टी एक मार्ग"संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसका विषय है बुनियादी उपकरणों का निर्माण और अनवरत विकास ।
संगोष्ठी के आयोजक, चीनी ऊर्जा कोष कमेटी के उपाध्यक्ष ह ची फिंग, चीनी समाज विज्ञान अकादमी की विश्व ऊर्जा सुरक्षा थींक टैंक मंच के महासचिव ल्यू छ्यांग, पेइचिंग यातायात विश्वविद्यालय के परिवहन कॉलेज के प्रधान न्ये लेई ने संगोष्ठी में व्याख्यान दिया । चीन के संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि ल्यू च्ये ई, संयुक्त राष्ट्र आर्थिक व सामाजिक परिषद के अध्यक्ष फ्रेडरिक मूसीवा माकामूरे शावा, तथा तजाकिस्तान, चेक गणराज्य व अफगानिस्तान के प्रतिनिधि भी संगोष्ठी में उपस्थित हुए ।
ल्यू च्ये ई ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफींग ने वर्ष 2013 में"एक पट्टी एक मार्ग"का सुझाव पेश करने के दौरान यह बताया था कि चीन का विकास भी अंतर्राष्ट्रीय समाज के ढ़ांचे में होता रहा है । चीन अंतर्राष्ट्रीय समाज को अधिक सार्वजनिक उत्पादन वस्तुएं प्रस्तुत करेगा ।"एक पट्टी एक मार्ग"का मतलब है यानी कि चीन विश्व के साथ अपने विकास के मौके को साझा करना चाहता है । उधर संयुक्त राष्ट्र वर्ष 2030 विकास कार्यक्रम से भी विश्व के आर्थिक विकास व सहयोग के लिए ढ़ांचा तैयार किया गया है ।
शावा ने कहा कि"एक पट्टी एक मार्ग"ने विकास का नया मॉडल और नये क्षेत्रीय व विश्वव्यापी मंच तैयार किये हैं । आशा है कि प्राचीन काल के रेशम मार्ग से आधुनिक आर्थिक पट्टी बनाया जाएगा जिससे विश्व के विभिन्न क्षेत्रों को सहयोग व समृद्धि संपन्न हो जाएगी ।
( हूमिन )
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |