Web  hindi.cri.cn
हांगकांग में "पांडा का गृह" नामक प्रदर्शनी आयोजित
2017-02-05 16:08:24 cri

समारोह में सछ्वान ओपेरा का प्रदर्शन

हांगकांग के मातृभूमि की गोद में वापिस चले जाने की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हांगकांग के कोलून पार्क में 4 से 7 फरवरी तक "पांडा का गृह" नामक प्रदर्शनी का आयोजन जारी है ।

पांडा का हांगकांग वासियों में व्यापक नाम है और वहां के बच्चों को पांडा से गहरा लगाव है । प्रदर्शनी के आयोजकों ने कहा कि वसंत त्योहार चीन के भीतरी इलाकों और हांगकांग के लिए समान त्योहार है । हांगकांग में ऐसे मेले का आयोजन करने का उद्देश्य स्थानीय लोगों को देश की संस्कृति का प्रदर्शन करना है । और प्रदर्शनी में पांडा के गृह यानी सछ्वान प्रांत के नाट्य, लोक-कला आदि की जानकारियों का परिचय भी दिया जा रहा है ।

समारोह के सछ्वान आयोजक ने कहा कि सछ्वान प्रांत में जब गंभीर भूकंप आये थे तब हांगकांग के देशबंधुओं ने भारी सहायता प्रदान की थी । सछ्वान प्रांत के लोग इसके प्रति बहुत आभार जताते हैं । आशा है कि दोनों जगहों के बीच और अधिक सांस्कृतिक व आर्थिक आदान-प्रदान किया जाएगा ।

प्रदर्शनी का स्थानीय लोगों में गर्मजोशी से स्वागत किया गया है । हांगकांग विशेष प्रशासन क्षेत्र के पदाधिकारी का कहना है कि सछ्वान प्रांत में पांडा होने के अलावा समृद्ध गैर-भौतिक संस्कृति विरासत मौजूद है । और सछ्वान प्रांत भी एक पट्टी एक मार्ग के रास्ते पर महत्वपूर्ण स्थल पर स्थित है । सछ्वान और हांगकांग के बीच सहयोग का उज्ज्वल भविष्य साबित हो जाएगा ।

( हूमिन )

1 2 3 4
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040