Web  hindi.cri.cn
चीन और उज़्बेकिस्तान के बीच संपूर्ण रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना
2016-06-23 14:40:17 cri

चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनपींग ने 22 जून को ताशकन्द में उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम कारिमोव के साथ वार्ता की । दोनों ने चीन और उज़्बेकिस्तान के बीच मौजूद परंपरागत मैत्री का उच्च मूल्यांकन किया और संपूर्ण रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना घोषित की ।

वार्ता में शी चिनपींग ने कहा कि चीन और उज़्बेकिस्तान को एक दूसरे का समर्थन करना और मूल हितों की रक्षा करना चाहिये । उन्हों ने कहा कि हमें आपस में सुरक्षा सहयोग का स्तर उन्नत करना और क्षेत्रीय स्थिरता को बनाये रखने की कोशिश करनी चाहिये । कारिमोव ने कहा कि उज़्बेकिस्तान चीन के पुनरेकीकरण तथा थाइवान और तिब्बत के सवाल पर चीन के रुख का समर्थन करता है । हम चीन के साथ व्यापार, जन जीवन सुधार, सुरक्षा और आधारभूत उपकरणों के संदर्भ में सहयोग करने को तैयार हैं ।

दोनों नेताओं ने संपूर्ण रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना करने का फैसला कर लिया और प्रादेशिक अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा के सवालों में एक दूसरे का समर्थन घोषित किया । दोनों ने "एक पट्टी एक मार्ग" के ढ़ांचे में व्यावहारिक सहयोग करने, मानवीय व सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करने तथा आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करने पर सहमति संपन्न की ।

( हूमिन )

1 2 3
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040