Web  hindi.cri.cn
शी चिन फिंग की पोलैंड यात्रा शुरू
2016-06-20 10:03:04 cri

19 जून को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग ने वॉरसॉ पहुंचकर पोलैंड की यात्रा शुरू की।

पोलैंड के विदेश मंत्री, राष्ट्रपति भवन कार्यालय के प्रमुख ने हवाई अड्डे पर शी चिन फिंग का स्वागत किया । हवाई अड्डे पर शी चिन फिंग ने पोलैंड की जनता को शुभकामनाएं प्रकट करते हुए कहा कि पोलैंड नए चीन को मान्यता देने वाले पहले देशों में से एक है और उसने सबसे पहले चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए। द्विपक्षीय संबंध स्थापना से अब तक के 67 वर्षों में हम हमेशा एक दूसरे का सम्मान करते हैं। इधर के वर्षों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना की गई, विभिन्न क्षेत्रों में आपसी आदान-प्रदान अच्छी तरह किया जा रहा है, चीन-मध्य और पूर्वी यूरोप सहयोग, चीन यूरोप संबंध के ढांचे में बेहतर सहयोग किया जा रहा है। चीन पोलैंड के साथ संबंधों पर बड़ा ध्यान देता है। चीन को आशा है कि हमारी परंपरागत मैत्री को मजबूत करके विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग आगे बढाया जाएगा, ताकि चीन पोलैंड संबंध एक नए स्तर पर पहुंच सकें।

गौरतलब है कि शी चिन फिंग सर्बिया की यात्रा समाप्त करके पोलैंड पहुंचे। पोलैंड उनकी इस बार की यात्रा का दूसरा देश है।

(वनिता)

1 2
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040