पश्चिमी भारत के महाराष्ट्र प्रांत में स्थित वर्धा के एक गोला बारूद डिपो में 31 मई को विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में अभी तक 20 लोग मारे गए हैं और कुछ घायल हुए, जबकि इसके आसपास रहने वाले 10 हजार से अधिक लोगों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया।
स्थानीय टी.वी के अनुसार, "केंद्रीय गोला बारूद डिपो" महाराष्ट्र प्रांत के नागपुर से 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। लगातार दो बार विस्फोट होने के बाद वहाँ पर भीषण आग लग गई। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार, अभी तक पता नहीं है कि विस्फोट के क्या कारण थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार, अब तक किसी भी मानवीय तोड़फोड़ की आशंका से इंकार नहीं किया गया है।
अंजली
1 2