Web  hindi.cri.cn
शी चिनफिंग दंपति महारानी द्वारा आयोजित स्वागत भोज में उपस्थित
2015-10-21 12:44:14 cri

चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 20 अक्तूबर को अपनी पत्नी फंग लीयुआन के साथ ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा उनके स्वागत में आयोजित शानदार रात्रि भोज में भाग लिया।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने भाषण देते हुए चीन-ब्रिटेन संबंधों के लगातार विकास का उच्च मूल्यांकन किया और कहा कि यह दोनों देशों और विश्व के लिए लाभदायक है। चीनी और ब्रिटिश शासनाध्यक्षों ने एक स्वर में बल देते हुए कहा कि चीन-ब्रिटेन सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार संबंधों का लगातार विकास किया जाएगा।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कहा कि शी चिनफिंग की ब्रिटेन यात्रा दोनों देशों के संबंधों में एक मील का पत्थर है, जिससे द्विपक्षीय संबंध नए स्तर पर पहुंचेगा। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है। यूएन सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य देशों के रूप में ब्रिटेन और चीन अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के रक्षक हैं। दोनों देशों के पास संघर्ष और गरीबी के समाधान, संसाधनों की रक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर साथ मिलकर सहयोग करने का उत्तरदायित्व है। ताकि दोनों देशों और विश्व की जनता की सुरक्षा, समृद्धि के लिए सक्रिय योगदान किया जा सके।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और ब्रिटेन पूर्वी और पश्चिमी सभ्यता के श्रेष्ठ प्रतिनिधि हैं। दोनों देशों के बीच भौगोलिक दूरी होने के बावजूद एक दूसरे पर प्रभाव पड़ता है। चीन और ब्रिटेन को एक दूसरे से सीखने से दोनों सभ्यताओं में विषय समृद्ध हुआ और सामाजिक प्रगति बढ़ाई गई है। साथ ही मानव जाति के विकास के लिए योगदान भी किया गया है।

(श्याओ थांग)

आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040