|
19 अक्तूबर को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में पहुंचकर वहां की राजकीय यात्रा शुरू की।
स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे शी चिनफिंग का विशेष विमान लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर पहुंचा। वहां शी चिनफिंग दंपति को ब्रिटेन की रानी के प्रतिनिधि विस्काउंट हुड और विदेश मंत्री फिलिप हामोंड का हार्दिक स्वागत मिला। ब्रिटिश युवकों ने शी चिनफिंग दंपति को फूल भेंट किया।
शी चिनफिंग ने ब्रिटिश सरकार और जनता का सच्चे दिल से अभिवादन किया और शुभकामनाएं दीं। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-ब्रिटेन दोनों देशों का लंबा इतिहास और गौरवपूर्ण संस्कृति है और दोनों ने मानव सभ्यता की प्रगति के लिये विशेष योगदान दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देश और विश्व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देशों के रूप में चीन-ब्रिटेन पर विश्व शांति की रक्षा और समान विकास को मजबूत करने में समान हित और गंभीर कर्तव्य हैं। इस वर्ष चीन-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंधों के दूसरे दशक की शुरूआत है। चीन-ब्रिटेन संबंधों को गहन करना दोनों देशों और वहां की जनता के बुनियादी हितों के अनुकूल है, युग के विकास की धारा से भी मेल खाता है। मैं ब्रिटिश नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों और महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय, क्षेत्रीय मामलों पर गहन रूप से विचार-विमर्श करने, व्यापक रूप से ब्रिटेन के विभिन्न जगतों के व्यक्तियों से संपर्क रखने, और विश्व शांति, स्थिरता, समृद्धि को मजबूत करने के लिये नया योगदान देने की प्रतीक्षा में हूं। (चंद्रिमा)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|
![]() |
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |