|
70वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष मोगेन्स लिक्केटोफ़्ट ने समापन समारोह के पूर्व सारांश करते हुए कहा कि इस बार यूएन शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के नेताओं और शासनाध्यक्षों की संख्या अभूतपूर्व है। संयुक्त राष्ट्र स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विभिन्न देशों के नेताओं ने "संयुक्त राष्ट्र चार्टर" के उद्देश्य और सिद्धांतों को दोहराया और अंतरराष्ट्रीय सहयोग में यूएन के केंद्रीय स्थान को एक बार फिर स्पष्ट किया।
लिक्केटोफ़्ट ने कहा कि विभिन्न देशों ने आम बहस में सीरियाई मुठभेड़, शरणार्थी संकट, मध्य-पूर्व शांति प्रक्रिया, हिंसक अतिवाद, संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना कार्यक्रम में सुधार जैसे मुद्दों पर चर्चा की। कई देशों ने शिखर सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र को जलवायु परिवर्तन के मुकाबले में कार्यक्रम योजना पेश की। यह इस वर्ष के अंत में पेरिस में आयोजित होने वाले जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में समझौते संपन्न करने के लिए नींव तैयार हुई है।
संयुक्त राष्ट्र विकास शिखर सम्मेलन 25 से 27 सलितंबर तक न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें 2015 के बाद विकास कार्यक्रम पारित हुआ। शिखर सम्मेलन के दौरान चीन ने यूएन के साथ दक्षिण-दक्षिण सहयोग गोल मेज सम्मेलन की अध्यक्षता की, चीन ने संयुक्त राष्ट्र महिला कार्यालय के साथ विश्व महिला शिखर सम्मेलन बुलाया।
स्थानीय समय के अनुसार 26 से 28 सितंबर तक चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित सिलसिलेवार शिखर सम्मेलनों में भाग लिया। 28 सितंबर को उन्होंने 70वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस में उपस्थित होकर "हाथ मिलाकर सहयोग और समान जीत वाले नए साझेदार बने, मानव जाति के भाग्य के समान समुदाय का निर्माण करे" शीर्षक वाला महत्वपूर्ण भाषण दिया।
(श्याओ थांग)
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |