चीनी राष्ट्रध्यक्ष शी चिनफिंग ने 26 सितंबर को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में यूएन विकास शिखर सम्मेलन में"स्थाई समान विकास की खोज करें, सहयोग और समान जीत के साझेदार बनें"शीर्षक अहम भाषण दिया। उन्होंने बल देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को 2015 के बाद विकास कार्यक्रम को नई शुरूआत बनाते हुए न्याय, खुले, सर्वांगीर्ण और सृजनात्मक विकसित रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए। चीन 2015 के बाद विकास कार्यक्रम को अपना उत्तरदायित्व मानते हुए एकता और समन्वय करते हुए भूमंडलीय विकास कार्य को आगे बढ़ाने में लगातार प्रयास करने को तैयार है।
1 2 3