Sunday   Jul 27th   2025  
Web  hindi.cri.cn
शी चिनफिंग ने बोइंग कंपनी की फैक्ट्री का दौरा किया
2015-09-24 12:49:20 cri


चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 23 सितंबर को अमेरिकी शहर सिएटल में बोइंग कंपनी के वाणिज्यिक विमान के कारखाने का दौरा किया। वे इस बात की प्रशंसा करते हैं कि बोइंग और चीन के सहयोग चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक आपसी लाभदायक सहयोगों का एक मॉडल बन गया है।

शी चिनफिंग ने कहा कि बोइंग कंपनी चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का समर्थक, भागीदार व प्रवर्तक है, जो दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिये महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। अगर चीन-अमेरिका संबंधों का विकास बेहतर होगा, तो अमेरिकी उद्यमों व चीन के बीच सहयोग की अच्छी शर्त तैयार होगी। आशा है कि बोइंग कंपनी लगातार चीन के सहयोग को उन्नत करेगी, और चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक सहयोग और दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिये ज्यादा से ज्यादा योगदान देगी।

बोइंग कंपनी द्वारा आयोजित सत्कार समारोह में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन व बोइंग कंपनी के सहयोगों ने दोनों जीत प्राप्त की है। चीन के विकास से अमेरिकी उद्यमों को विकास के ज्यादा मौके मिलेंगे।

चंद्रिमा

1 2 3 4 5
आप  की  राय  लिखें
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040