|
शी चिनफिंग ने कहा कि बोइंग कंपनी चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का समर्थक, भागीदार व प्रवर्तक है, जो दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिये महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। अगर चीन-अमेरिका संबंधों का विकास बेहतर होगा, तो अमेरिकी उद्यमों व चीन के बीच सहयोग की अच्छी शर्त तैयार होगी। आशा है कि बोइंग कंपनी लगातार चीन के सहयोग को उन्नत करेगी, और चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक सहयोग और दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिये ज्यादा से ज्यादा योगदान देगी।
बोइंग कंपनी द्वारा आयोजित सत्कार समारोह में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन व बोइंग कंपनी के सहयोगों ने दोनों जीत प्राप्त की है। चीन के विकास से अमेरिकी उद्यमों को विकास के ज्यादा मौके मिलेंगे।
चंद्रिमा
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|
![]() |
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |