चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 10 सितंबर को तालियन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में नौवीं ग्रीष्मकालीन दावोस मंच के उदघाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया।
भाषण में ली खछ्यांग ने कहा कि वर्तमान में विश्व आर्थिक पुनरूत्थान में शक्ति की कमी है। स्थिरता में अच्छाईयों के साथ-साथ कठिनाईयां भी मौजूद हैं। पर संपूर्ण रूप से देखा जाए, तो अवसर चुनौतियों से कहीं अधिक हैं। हम इस साल चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास के मुख्य लक्ष्य व कर्तव्य को पूरा करने में सक्षम हैं। उन्होंने बल देकर कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था ने नयी सामान्यता में प्रवेश किया है। इसका भविष्य उज्जवल होगा। हम ढांचागत सुधार को बढ़ावा देने और सृजन द्वारा विकास को मजबूत करने की रणनीति को लागू करने से आर्थिक विकास की निहित शक्ति पैदा करेंगे, और मध्य व तेज गति से आर्थिक विकास को बहाल करने की कोशिश करेंगे।
ली खछ्यांग ने यह भी कहा है कि विश्व आर्थिक पुनरूत्थान को पूरा करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एक साथ कोशिश करनी चाहिये। चीन शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर डटा रहेगा, और विभिन्न देशों के साथ सहनशील व संतुलित वृद्धि और हरित व अनवरत विकास को मजबूत करेगा।
चंद्रिमा
1 2 3 4 5