तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोका प्रिफैक्चर में वर्ष 2014 संस्कृति, विज्ञान एवं तकनीक, स्वास्थ्य, कानून और शिक्षा जैसे पांच पहलुओं से जुड़े सेवा कार्यक्रम 24 फरवरी को सांगरी कांउटी में शुरु हुआ। सेवा में जुटे संबंधित कर्मचारियों ने स्थानीय किसानों और नागरिकों का मुफ्त इलाज किया, मुफ्त दवाइयां एवं स्वास्थ्य संरक्षण सामग्रियां दीं, कृषि और पशुपालन से जुड़ी तिब्बती-हान भाषा वाली वैज्ञानिक व तकनीकी पुस्तकें मुहैया करवायी। इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में लोका प्रिफैक्चर के नाच-गान मंडली ने विशेष तौर पर रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कीं।
पांच पहलुओं से जुड़े सेवा कार्यक्रम के संबंधित कर्मचारी के अनुसार यह विशाल पैमाने पर किसानों, चरवाहों, भिक्षुओं और भिक्षुणियों की सेवा करने वाली परियोजना है, जिससे तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के व्यापक नागरिकों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान संबंधित कर्मचारी तिब्बत के गांव-गांव जाकर संस्कृति, विज्ञान व तकनीक और चिकित्सा व स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सेवा प्रदान करेंगे।
(श्याओ थांग)
1 2 3 4 5 6 7