Web  hindi.cri.cn
96वर्षीय ब्रिटिश प्रिंस फिलिप हुए रिटायर
2017-08-03 16:15:01 cri

ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप ने 2 अगस्त को अंतिम बार राजदरबार की आधिकारिक गतिविधि में भाग लेकर 65 साल की लंबी सार्वजनिक सर्विस संपन्न की ।

रॉयल नौसेना के प्रमुख के नाते प्रिंस फिलिप ने उस दिन बकिंघहम पैलेस में रॉयल नौसेना की एक गतिविधि में हिस्सा लिया । वर्ष 1952 से यह 22219वीं बार है कि उन्होंने अकेले राजदरबार की औपचारिक सर्विस की ।

बकिघहम पैलेस ने बयान जारी कर कहा कि इस के बाद प्रिंस फिलिप अकेले आधिकारिक कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे ।

बकिंघहम पैलेस के अनुसार 96 वर्षीय प्रिंस फिलप ने 65 वर्षों की सार्वजनिक सर्विस में अकेले 637 बार विदेश यात्रा की , 5 हजार से अधिक भाषण दिये ,14 पुस्तकें प्रकाशित की और 700 से अधिक संस्थाओं का समर्थन किया ।

नवंबर 1947 में एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप का विवाह हुआ था ।

(वेइतुङ)


1  2  3  4  5  6  7  8  
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040