Web  hindi.cri.cn
सीरिया सवाल पर चीनी विशेष दूत ईरान की यात्रा पर
2017-07-23 15:52:30 cri

सीरिया सवाल पर चीनी विशेष दूत श्ये श्याओ यैन ने 20 से 23 जुलाई तक ईरान की यात्रा की । यह उनकी विशेष दूत की हैसियत से दूसरी ईरान यात्रा है । उन्होंने ईरान के अधिकारियों के साथ सीरिया की स्थितियों पर गहन रूप से विचारों का आदान प्रदान किया ।

श्ये श्याओ यैन ने 22 जुलाई को प्रेस को बताया कि उन्होंने ईरान के संबंधित अधिकारियों के साथ सीरिया की स्थितियों पर विचारों का आदान प्रदान किया है । इस क्षेत्र में ईरान का विशेष और महत्वपूर्ण प्रभाव होता है और ईरान ने भी सीरिया सवाल के राजनीतिक समाधान के लिए अथक प्रयास किया है । चीन इसकी प्रशंसा करता है ।

श्ये ने कहा कि सीरिया के सवाल पर चीन का रुख निस्वार्थ है । चीन सदैव सीरिया सवाल के राजनीतिक समाधान पर डटा है और हम सीरिया की प्रभुसत्ता, प्रादेशिक अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा के पक्षधर हैं । चीन हर स्थिति में सीरिया सवाल के समाधान को बढ़ाने के लिए योगदान पेश करने को तैयार है ।

सीरिया के मौजूदा राष्ट्रपति बशर अल-असद के प्रति चीनी विशेष दूत ने कहा कि किसी भी देश के अन्दरूनी मामलों का समाधान इस देश की जनता ही द्वारा किया जाना चाहिये । बाहर की शक्तियों द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिये । नहीं तो इस देश में गड़बड़ी पैदा हो जाएगी ।

( हूमिन )


1  2  3  
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040