Web  hindi.cri.cn
चीन और ब्रिटेन के सर्वोच्च नेताओं की बातचीत
2017-07-08 16:55:49 cri

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफींग और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मई ने 7 जुलाई को हैम्बर्ग में वार्ता की ।

शी चिनफींग ने कहा कि हांगचो जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान हमने चीन और ब्रिटेन के बीच संबंधों का स्वर्ण युग घोषित किया । दोनों के समान प्रयासों के जरिये चीन और ब्रिटेन के बीच पारस्परिक विश्वास और वास्तविक सहयोग का विकास आगे बढ़ा है । इस वर्ष चीन और ब्रिटेन के बीच राजदूत स्तरीय संबंधों की स्थापना की 45वीं जयंती है । चीन ब्रिटेन के साथ 21वीं शताब्दी के उन्मूख पूर्ण रणनीतिक साझेदार संबंधों के विकास के लिए समान प्रयास करने को तैयार है ।

थेरेसा मई ने कहा कि ब्रिटेन चीन के साथ 21वीं शताब्दी के उन्मूख पूर्ण रणनीतिक साझेदार संबंधों के विकास में संलग्न है । ब्रिटेन और चीन के अनेक क्षेत्रों में समान हित मौजूद हैं । ब्रिटेन चीन के साथ व्यापार, निवेश, संस्कृति और सुरक्षा के सहयोग को मजबूत करना चाहता है । और ब्रिटेन एक पट्टी एक मार्ग के ढ़ांचे में चीन के साथ सहयोग करने को तैयार है ।

( हूमिन )

1  2  
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040