चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 28 जून को उत्तरी चीन के ताल्यैन शहर में आयोजित वर्ष 2017 समर दावोस फोरम में उपस्थित अंतरराष्ट्रीय व्यापार समुदाय के दिग्गज़ों से भेंट की ।
विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष क्लाउस श्वाब समेत होलैंड, अमेरिका, दक्षिणी अफ्रीका आदि 200 से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के डायरेक्टरों ने फोरम में भाग लिया और चीनी अर्थव्यवस्था के रुपांतर आदि विषयों पर विचारों का आदान प्रदान किया । ली खछ्यांग ने उनके साथ बातचीत की ।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन विदेशी पूंजीनिवेश को अधिक सुविधाएं प्रदान करेगा और चीनी व विदेशी कंपनियों के लिए एक ही मानक तैयार करेगा । चीन अधिकाधिक विदेशी उपकरणों और तकनीकों का स्वागत करता है । और साथ ही अपने कारोबारों से अपग्रेड और गुणवत्ता को सुधार करने का आग्रह करता है । आशा है कि चीन के विशाल बाजारों में चीनी व विदेशी कारोबारों को अनगिनत अवसर मिल सकेंगे ।
( हूमिन )
1 2 3 4 5