Web  hindi.cri.cn
अस्ताना वर्ल्ड एक्सपो का पेइचिंग सप्ताह शुरू
2017-06-17 15:41:42 cri

अस्ताना वर्ल्ड एक्सपो का पेइचिंग सप्ताह 16 जून को चीनी पेविलियन में शुरू हुआ। कजाखस्तान के सरकारी अधिकारियों, कजाखस्तान स्थित चीनी राजदूत के प्रतिनिधियों, कजाखस्तान में रहने वाले चीनी लोगों के प्रतिनिधियों और चीनी व विदेशी रिपोर्टरों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

पेइचिंग के सीपीपीसीसी के उपाध्यक्ष चाओ वन ची ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि पेइचिंग सप्ताह के दौरान सिलसिलेवार सांस्कृतिक व व्यापारिक गतिविधियों के जरिए कजाखस्तान के लोगों को पेइचिंग का आधुनिक आकर्षण दिखाया जाएगा। पेइचिंग सरकार ने सरकारी अधिकारियों और ऊर्जा, पर्यटन, संस्कृति, लाइट उद्योग व कृषि आदि क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से गठित 130 लोगों की टीम को अस्ताना वर्ल्ड एक्सपो में भाग लेने के लिए भेजा। कजाखस्तान के कृषि उप मंत्री गुलमिरा इसेईवा ने कहा कि चीनी पेविलियन में प्रदर्शित नई ऊर्जा प्रौद्योगिकियों से कजाखस्तान को मालूम हुआ है कि कृषि विकास और नई ऊर्जा प्रौद्योगिकी को एक दूसरे से जोड़ा जाना चाहिए। कजाखस्तान का ग्रीन फूड प्रोडक्शन और कार्बनिक कृषि उत्पादों में अनुभव है। आशा है कि भविष्य में चीन को ग्रीन फूड व कार्बनिक फूड का निर्यात किया जा सकेगा और साथ ही चीन से अभिनव ऊर्जा प्रौद्योगिकियों का आयात भी किया जा सकेगा।

(नीलम)

1  2  3  
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040