चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी और अमेरिकी विश्व खाद्यान्न पुरस्कार कोष ने स्थानीय समय के अनुसार 12 जून को अमेरिका के आयोवा स्टेट की राजधानी डेस मोइनेस में एक सहयोगी ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसमें वचन दिया गया कि आपस में आदान प्रदान मज़बूत किया जाएगा, ताकि चीन और अमेरिका के कृषि के क्षेत्र में तथा चीन और मध्य पश्चिम अमेरिकी क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाया जा सके।
उसी दिन चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी, चीनी आधुनिक अंतरराष्ट्रीय संबंध अनुसंधान संस्थान और अमेरिकी विश्व खाद्यान्न पुरस्कार कोष के संयुक्त तत्वावधान में चीनी और अमेरिकी थिंक टैंक संगोष्ठी आयोजित हुई। चीनी और अमेरिकी विद्वानों ने चीनी और अमेरिकी सर्वोच्च नेताओं की मार-ए-लागो मुलाकात के बीच चीन-अमेरिका संबंध, आर्थिक व्यापारिक सहयोग, स्थानीय आदान प्रदान और सहयोग जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किए।
1 2 3 4 5 6