|
सिंगापुर में आयोजित 16वीं शांगरी-ला वार्तालाप 4 जून को समाप्त हुई जिसमें 22 मंत्री स्तरीय प्रतिनिधि, 12 देशों के सैन्य प्रतिनिधि तथा 39 देशों के सैनिक अफसरों और विद्वान उपस्थित हुए।
चीनी जन मुक्ति सेना के सैन्य विज्ञान अकादमी के उप डायरेक्टर जनरल ह-लेई ने भी वार्तालाप में भाग लिया। चीनी प्रतिनिधियों ने दूसरे देशों के प्रतिनिधियों के साथ परमाणु खतरे, सुरक्षा सहयोग, नयी तकनीक के प्रयोग, समुद्रीय मुठभेड़ की रोकथाम जैसे सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
वार्तालाप में चीनी प्रतिनिधियों ने थाइवान मुद्दे पर अमेरिकी प्रतिनिधि के बयान पर संदेह जताया। इसके प्रति अमेरिकी प्रतिनिधि ने तुरंत ही जवाब दिया कि अमेरिका एक चीन की नीति पर कायम रहेगा। इससे चीन और अमेरिका के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग को सही दिशा में बनाये रखता है। साथ ही चीनी प्रतिनिधियों ने पूर्वी और दक्षिणी चीन सागरों में तनाव की रोकथाम के बारे में अपने रुखों पर प्रकाश डाला।
( हूमिन )
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |