|
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के उपाध्यक्ष, चीनी मानवाधिकार अनुसंधान संघ के अध्यक्ष श्यांगबा पींगछ्वो के नेतृत्व वाले चीनी मानवाधिकार प्रतिनिधि मंडल ने 21 से 24 मई तक ब्राजील की यात्रा की और ब्राजील के मानवाधिकार अफसरों व विशेषज्ञों के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया ।
श्यांगबा पींगछ्वो ने कहा कि मानवाधिकार का समादर व गारंटी करना चीनी संविधान में निर्धारित सिद्धांत है । चीन सरकार हमेशा जन हितों को प्राथमिकता देने के सिद्धांत पर योजनानुसार मानवाधिकार कार्यों के विकास को आगे बढ़ाती रही है । चीनी मानवाधिकार अनुसंधान संघ ने देश में मानवाधिकार के राष्ट्रीय नागरिक संगठन होने के नाते मानवाधिकार अनुसंधान, जानकारियों के प्रसार, मानवाधिकार शिक्षा, अंतर्राष्ट्रीय आदान प्रदान व सहयोग के संदर्भ में बहुत से काम किये हैं ।
ब्राजील ने चीनी मानवाधिकार प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया और चीन में मानवाधिकार कार्यों में प्राप्त उपलब्धियों की प्रशंसा भी की । ब्राजील के मानवाधिकार विशेषज्ञों का मानना है कि एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण से चीन और ब्राजील के बीच संबंधों को और घनिष्ठ बनाया गया है ।
ब्राजील के बाद चीनी मानवाधिकार प्रतिनिधि मंडल चिली और पेरु की भी यात्रा करने जाएगा ।
( हूमिन )
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |