Monday   Apr 21th   2025  
Web  hindi.cri.cn
शी चिनफिंग ने "एक पट्टी एक मार्ग" गोल मेज़ शिखर सम्मेलन में भाषण दिया
2017-05-16 13:47:25 cri


"एक पट्टी एक मार्ग" अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच के तले गोल मेज़ शिखर सम्मेलन 15 मई को पेइचिंग के यानशी झील स्थित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित हुआ। 30 देशों के नेताओं और संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के जिम्मेदार व्यक्तियों ने इसमें भाग लिया। मौजूदा शिखर सम्मेलन की थीम "अंतरराष्ट्रीय सहयोग की मज़बूती, एक पट्टी एक मार्ग का साझा निर्माण, समान जीत और विकास की प्राप्ति" है। उपस्थितजनों ने विकास रणनीति को लिंक करने, आपसी संबंध आपसी संपर्क को आगे बढ़ाने, मानविकी आदान प्रदान को मज़बूत करने जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया और व्यापक आम सहमतियां प्राप्त कीं। गोल मेज़ शिखर सम्मेलन में संयुक्त विज्ञप्ति जारी की गई।

 चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सम्मेलन के उद्घाटन में भाषण देते हुए कहा कि आज विभिन्न देश एक दूसरे पर निर्भर हैं। उन्हें वैश्विक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह विभिन्न देशों को एक दूसरे की नीति को जोड़कर दुनिया भर के दायरे में आर्थिक तत्वों और विकास संसाधनों को एकत्र करना चाहिए। ताकि सामूहिक शक्ति बन कर विश्व की शांति, अमन-चैन और समान विकास को बखूबी अंजाम दिया जा सके। चीन ने मौजूदा शिखर मंच का आयोजन किया, जिसका लक्ष्य है कि सहयोग की बड़ी योजनाओं पर समान रुप से विचार विमर्श करके एक साथ सहयोग के मंच की स्थापना की जाए और सहयोग के फल को समान रुप से साझा किया जा सके। ताकि "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण से विभिन्न देशों की जनता को ज्यादा-से-ज्यादा लाभ मिल सके।

उसी दिन शाम 5 बजे गोल मेज़ शिखर सम्मेलन की समाप्ति पर संयुक्त विज्ञप्ति और मौजूदा शिखर मंच में प्राप्त फलों की सूची सार्वजनिक की गई।

शी चिनफिंग ने समापन समारोह में मौजूदा सम्मेलन में प्राप्त 5 महत्वपूर्ण आम सहमतियों का सारांश दिया।

पहला, "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण में सहयोग को आगे बढ़ाया जाए, विश्व अर्थतंत्र के सामने मौजूद चुनौतियों का समान रुप से मुकाबला किया जाए।

दूसरा, आर्थिक नीतियों के समन्वय और विकास नीतियों के लिंक का समर्थन किया जाए, सहयोग के आधार पर संयुक्त विकास को साकार किया जाए। विभिन्न पक्षों ने अर्थतंत्र, बैंकिंग, व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों में मैक्रो नीतियों के समन्वयन की मज़बूती पर सहमत किए।

तीसरा, विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक सहयोग में लगातार नए उपलब्धियों की प्राप्ति को आगे बढ़ाया जाए।

चौथा, विभिन्न देशों के बीच गैर-सरकारी आवाजाही का पुल स्थापित किया जाए। बहु-स्तरीय और व्यापक क्षेत्र वाले मानविकी सहयोग पर विचार विमर्श किया जाए और पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के मुकाबले और भ्रष्टाचार विरोधी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूत किया जाए।

पांचवां, पक्का विश्वास किया जाए कि "एक पट्टी एक मार्ग"का निर्माण खुले और समावेश विकास मंच है। विभिन्न देश समानता के साथ इस में भाग लेने वाले, योगदान देने वाले और लाभ मिलने वाले हैं।

(श्याओ थांग)

1  2  3  4  5  6  
आप  की  राय  लिखें
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040