|
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफींग ने 14 मई को पेइचिंग के जन बृहत भवन में "एक पट्टी एक मार्ग" शिखर मंच में उपस्थित विदेशी नेताओं व अतिथियों के स्वागत सत्कार में रात्रि भोज और सांस्कृतिक प्रदर्शन आयोजित किया।
शी चिनफींग ने रात्रि भोज में भाषण देते हुए कहा कि मानव एक ही घर में रहता है और उनका समान भाग्य होता है । मानव का इतिहास भिन्न-भिन्न जातियों और संस्कृतियों के आदान-प्रदान के साथ-साथ आगे बढ़ रहा है ।
शी चिनफींग ने कहा कि दो हजार साल पहले हमारे पूर्वजों ने रेशम मार्ग स्थापित किया था । आज हम पुराने रेशम मार्ग की भावना से "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण पर विचार विमर्श कर रहे हैं । "एक पट्टी एक मार्ग" का निर्माण विभिन्न सभ्यताओं के बीच आदान प्रदान करने की उम्मीद पर आधारित है ।
शी चिनफींग ने बल देते हुए कहा कि हम आशावान रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं । 15 मई को आयोजित होने वाले गोलमेज सम्मेलन में "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण की रूपरेखाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा । अगर हम अथक प्रयास करें तो हमारा कार्य भी रेशम मार्ग की ही तरह हमेशा से आगे चलता रहेगा ।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन, तुर्की के राष्ट्रपति एरडोगन और कजाखस्तान के राष्ट्रपति नजरबायेव आदि विभिन्न देशों के राजनेताओं समेत 700 से अधिक अतिथियों ने रात्रि भोज में भाग लिया ।
( हूमिन )
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |