नेपाली उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री कृष्ण बहादुर महारा 12 मई को प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर चीन आएंगे। लक्ष्य है कि चीन के साथ"एक पट्टी एक मार्ग"ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना। चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के नेपाली विभाग के संवाददाता को दिए एक खास इन्टरव्यू में उन्होंने कहा कि नेपाल चीन के साथ इस ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की प्रतिक्षा में है।"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण से नेपाली जनता को लाभ मिलेगा।
महारा ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने"एक पट्टी एक मार्ग"वाला प्रस्ताव पेश किया है, यह सिर्फ़ चीन के विकास के लिए ही नहीं, बल्कि चीन के पड़ोसी देशों के विकास में भी कई अवसर मुहैया करवाएगा। उन्होंने कहा:"'एक पट्टी एक मार्ग'के निर्माण के दौरान नेपाल के उद्योग, कृषि, दूर संचार, वाणिज्य, पनबिजली संस्थापन, पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति और शिक्षा, पर्यटन और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों के विकास को बहुत लाभ मिलेगा। इस प्रस्ताव से नेपाल और चीन के बीच पारंपरिक मित्रता गहराएगी और कई क्षेत्रों में वास्तविक सहयोग भी बढ़ेगा।"
1 2