Web  hindi.cri.cn
सीआरआई भारतीय संवाददाता की हपेई यात्रा- जुनलेपाओ डेयरी कंपनी लिमिटेड का दौरा
2017-05-10 15:36:54 cri

सीआरआई के चीनी और विदेशी संवाददाताओं का हपेई दौरे में अगला पड़ाव रहा शच्याजुआंग जुनलेपाओ डेयरी कंपनी लिमिटेड, जो हपेई प्रांत की राजधानी शच्याजुआंग में स्थित है। इस कंपनी की स्थापना 1995 में हुई, जो आज यह हेपई प्रांत में सबसे बड़ा डेयरी उद्यम के साथ-साथ राष्ट्रीय उच्च तकनीक उद्यम और राष्ट्रीय कृषि औद्योगीकरण प्रमुख उद्यम बन गया है। यह कंपनी मुख्यतः शिशु दुध पाउडर, दही, ठंडा दुध, शुद्ध दुध, प्रोबायोटिक पाउडर आदि में बिजनस करती है।

इस डेयरी कंपनी में हपेई प्रांत की यात्रा कर रहे सीआरआई के चीनी और विदेशी संवाददाताओं ने उत्पादन, पैकेजिंग आदि सभी सैक्टरों का जायजा लिया। सभी कर्मचारी अपने काम में पूरी तरह से तल्लीन होकर काम कर रहे थे। साफ-सफाई का पूरा ध्यान दिया जाता है। सभी कर्मचारी अपना सिर और मुंह ढक कर काम करते हैं।

जुनलेपाओ डेयरी कंपनी लिमिटेड के ब्रांड मार्केटिंग सेंटर के महाप्रबंधक छीयू वेईनोंग ने कंपनी के बारे में बताते हुए कहा कि हपेई, च्यांगसू, चिलिन आदि जगहों पर इस कंपनी के 14 उत्पादन संयंत्र हैं जिनमें 8 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। जुनलेपाओ ट्रेडमार्क चीन का जाना-माना ट्रेडमार्क है। इसके उत्पाद हपेई प्रांत, पेइचिंग, थ्येनचिन और अन्य 13 प्रांतों और शहरों में बेचा जाता है।

जब उनसे पूछा गया कि जब से चीन में दो बच्चे की नीति लागु हुई है, तब से उनके दुध के उत्पादों की बिक्री में कोई फर्क आया है, तो उन्हें हामी भरते हुए कहा कि उनके दुध के उत्पादों खासकर बच्चों के दुध की बिक्री में बहुत ज्यादा उछाल आया है। उन्होंने बताया कि पिछले 5 सालों में उनके उत्पादों की बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि बनी हुई है।

(अखिल पाराशर)


1  2  3  4  5  6  7  8  9  10  
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040