Web  hindi.cri.cn
चीनी कारोबारों ने श्रीलंका में भारी पूंजीनिवेश लगाया
2017-05-04 16:09:03 cri

एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण के चलते श्रीलंका में चीनी कारोबारों ने अनेक अहम मुद्दों पर पूंजीनिवेश लगाना शुरू किया है ।

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के पास स्थित बंदरगाह कोलंबो बंदरगाह के निर्माण से इस देश के आर्थिक विकास में नयी जीवित शक्ति डाली जाएगी । इस मुद्दे का संचालन चीनी हार्बर कोलंबो पोर्ट सिटी लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जाता है । इस मुद्दे की समाप्ति पर श्रीलंका में एक विश्व स्तरीय बंदरगाह स्थापित किया जाएगा जिसमें ढ़ाई लाख आदमी रहेंगे और इससे श्रीलंका में पर्यटन के विकास को भी बढ़ावा मिल सकेगा ।

चीन स्थित श्रीलंका के भूतपूर्व राजदूत बर्नार्ड गूनेतिल्लेके ने कहा कि एक पट्टी एक मार्ग का निर्माण श्रीलंका और आसपास के देशों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है । वर्ष 2013 में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफींग ने एक पट्टी एक मार्ग का अनुमोदन पेश किया था तबसे श्रीलंका ने इसका डटकर समर्थन प्रकट किया है । क्योंकि इस परियोजना से श्रीलंका को वाणिज्य, विकास और रोजगारी का मौका पहुंचाया जाएगा ।

लेकिन कोलंबो बंदरगाह मुद्दे का कार्यावयन हमेशा सुभीते तौर पर नहीं चला था । वर्ष 2015 में यह मुद्दा स्थगित किया गया । वर्ष 2016 के अगस्त में इसकी बहाली हुई । परियोजना के स्थगित से चीनी कारोबारों को नुकसान हुआ था । पर परियोजना की बहाली से स्थानीय जनता की उम्मीद बहाल हुई है । कोलंबो बंदरगाह के निर्माण से श्रीलंका में 83 हजार रोजगार के मौके तैयार किये गये हैं और यह बंदरगाह दक्षिणी एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य पूर्व के बीच अहम आर्थिक केंद्र बनेगा ।

( हूमिन )

1 2 3 4
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040