Web  hindi.cri.cn
मॉस्को में रूस-हपेई सांस्कृतिक सप्ताह आयोजित
2017-05-03 16:24:41 cri

2017 रूस-हपेई सांस्कृतिक सप्ताह 2 मई को मॉस्को के चीनी संस्कृति केंद्र में आयोजित हुआ । मौके पर उपस्थित हपेई प्रांत के एक उच्च स्तरीय पदाधिकारी थ्येन श्यांग ली ने कहा कि हपेई प्रांत में समृद्ध संस्कृति व पर्यटन संसाधन मौजूद हैं । प्राचीन काल की लम्बी दीवार, पेपर कटिंग और छाया नाट्य आदि को गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासत की नामसूची में शामिल करवाया गया है । उधर रूस में भी समृद्ध सांस्कृतिक संसाधन प्राप्त है । दोनों पक्षों के सांस्कृतिक आदान-प्रदान करने से उनके बीच पारस्परिक समझ और पारंपरिक मित्रता गहराने में मददगार है।


1 2 3 4
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040