"थाड"मिसाइल विरोधी प्रणाली के बंदोबस्त के खलाफ़ दक्षिण कोरियाई नागरिकों ने 29 अप्रैल को राजधानी सियोल के ग्वांह्वामुन चौक पर मोमबत्ती प्रदर्शन किया।
संबंधित संयोजक के मुताबिक रात को कुल 50 हज़ार लोगों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया, जिनमें सैकड़ों व्यक्ति"थाड"की तैनाती वाले स्थल उत्तर ग्येओंगसांग प्रांत के नागरिक हैं। प्रदर्शनकारियों ने हाथ में मोमबत्ती लिये हुए ऊंची आवाज़ में"थाड हटाओ, हमारी शांति वापस लाओ"जैसे नारे लगाए।
संयोजकों के योजनानुसार 9 मई को देश में राष्ट्रपति चुनाव के दिन के आगे-पीछे, विभिन्न स्थलों के नागरिकों को एक बार फिर सेओंगजु-गुन प्रांत में मोमबत्ती प्रदर्शन किया जाएगा।
(श्याओ थांग)
1 2