26 अप्रैल को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने बर्लिन में जर्मन उप प्रधानमंत्री, जर्मन विदेश मंत्री सिगमर गेब्रियल के साथ मीडिया से मुलाकात की। इस दौरान जर्मनी के संवाददाता ने चीन के पहले स्वनिर्मित विमान वाहक जहाज़ पानी में उतारने का इरादा पूछा। वांग यी ने कहा कि चीन का ओवरसीस हित और लोगों के बीच आवाजाही दुनिया भर में आगे बढ रहा है। विदेशों में पंजीकृत की गई चीनी कंपनियों की संख्या लगभग 30 हजार है और कई लाखों चीनी नागरिक विदेशों में काम करते हैं और रहते हैं।
सभी महत्वपूर्ण जल मार्गों में आने-जाने वाले अधिकांश मालवाहक जहाजों में चीन के माल से लदे हैं या चीन से संबंधित हैं। इस नई स्थिति में चीन अपनी रक्षा क्षमता बढ़ा रहा है, ताकि विदेशों में निरंतर बढ़ रहे वैध अधिकारों और हितों की कारगर रूप से रक्षा की जा सके और अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय शांति की रक्षा के लिए योगदान दिया जा सके। वांग यी के मुताबिक एक बात स्पष्ट और अपरिवर्तनशील है कि चीन निरंतर आत्मरक्षात्मक नीति अपनाएगा, किसी तरह का विस्तार नहीं करेगा। चीन सहयोग और समान जीत के नए किस्म वाले अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की खोज करता है और चीन को उम्मीद है कि विभिन्न देशों के साथ मिलकर मानव जाति के लिए समान भाग्य के समुदाय का निर्माण किया जाएगा।
(वनिता)
1 2