उत्तर पश्चिम चीन के शानशी प्रांत की राजधानी शीआन में स्थित और दुनिया भर में मशहूर टेराकोटा वॉरीअर्स यानी मिट्टी के योद्धा के बारे में बचपन से पढ़ा था। चीन में लम्बे समय से रहते हुए भी आज तक इस ऐतिहासिक विरासत को देखने का मौक़ा नहीं मिला था।
आख़िरकार 25 अप्रैल के दिन प्राचीन छिन राजवंश के दौरान स्थापित इस अद्भुत सेना को क़रीब से देखने और जानने का अवसर मिला। हमने लगभग दो घंटे वहाँ गुज़ारे। वाक़ई यह पूरा ढाँचा किसी करिश्मे से कम नहीं है। यही कारण है जो छांग आन और उसके इतिहास को विशेष दर्जा दिलाता है। रोज़ाना बड़ी तादाद में इतिहास और संस्कृति से लगाव रखने वाले लोग यहाँ पहुँचते हैं। इतिहास प्रेमियों के लिए यह किसी सपने सच होने जैसा लगता है। हमारी टूर गाइड ने बताया कि हर साल यहाँ लगभग पचास लाख पर्यटक पहुँचते हैं।
1 2 3 4 5 6 7