|
एक निशानेबाज ने 20 अप्रैल की रात फ्रांस की राजधानी पेरिस के चैम्प्स एल्य्सीस पर एक पुलिस के ऊपर गोली चलाई। इसमें एक पुलिस वाले की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने इस निशानेबाज़ को गोलियों से भून डाला। उसी दिन फ्रेंच आंतरिक मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की।
फ्रेंच आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता पियरे हेनरी ब्रांड ने कहा कि पुलिस के ऊपर जानबूझकर हमला किया गया है। पुलिस इस निशानेबाज की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस इस बात से इनकार नहीं करती है कि इस घटना को एक से अधिक हमलावरों ने अंजाम दिया।
फ्रांस स्थित चीनी दूतावास के एक अधिकारी ने कहा कि स्थानीय समय के अनुसार रात लगभग 8 बजे यह हमला हुआ, जब वह इस घटनास्थल पर था और उन्होंने 20 से अधिक बार गालियों की आवाज़ सुनी।
इस्लामिक उग्रवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएस की तरफ से कहा गया है कि यह निशानेबाज बेल्जियम में इस्लामिक स्टेट का एक आतंकी था।
उस दिन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ़्रांसुवा होलांद ने घोषण की कि आतंकवाद विरोधी अभियोजकों ने इस हमले के सर्वेक्षण की शुरुआत कर दी है।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति का आम चुनाव के पहले दौर का मतदान 23 अप्रैल को आयोजित होगा। इस बार के हमले से चुनाव की स्थिति और जटिल बनेगी।
(हैया)
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |