दक्षिण कोरिया के अभियोजन पक्ष ने 17 अप्रैल को 18 आरोपों से पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन-हाई पर याचिका दायर करने का फैसला किया है। पार्क पर रिश्वत लेने, सत्ता का दुरुपयोग करने, उपक्रमों को पूंजी लगाने का प्रयत्न करने जैसे आरोप शामिल हैं। पार्क ग्वेन-हाई दक्षिण कोरिया की तीसरी राष्ट्रपति होंगी जिनपर भ्रष्टाचार के संदेह पर न्यायालय में मुकदमा चलाया जाएगा।
दक्षिण कोरिया की मीडिया के अनुमान के मुताबिक 9 मई को राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पार्क ग्वेन-हाई के संबंधित आपराधिक मामलों पर मुकदमा चलाने का काम किया जाएगा, ताकि चुनावों पर प्रभाव नहीं पड़े। इससे पहले पार्क ग्वेन-हाई को निरंतर सोल के कारावास केंद्र में कैद रहेंगी।
(वनिता)
1 2