चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 5 अप्रैल को हेलसिंकी में फिनलैंड के प्रधानमंत्री जूहा सिपिला से मुलाक़ात की।
इस दौरान शी चिनफिंग ने ज़ोर देते हुए कहा कि चीन और फिनलैंड के बीच संबंध राजनीतिक विश्वास, आर्थिक पूरक और सांस्कृतिक आदान प्रदान के आधार पर बने हैं। इधर के वर्षों में दोनों देशों के बीच आदान प्रदान निरंतर मजबूत हुआ है। और सांस्कृतिक आवाजाही भी लगातार जारी है। वैश्विक आर्थिक मंदी की पृष्ठभूमि में चीन अपनी आपूर्ति पक्ष का रुपांतर कर रहा है । चीन यूरोप की समृद्धि, स्थिरता और खुलापन चाहता है । आशा है कि फिनलैंड चीन-यूरोप संबंधों के विकास के लिए सकारात्मक प्रभाव डालेगा ।
फिनलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि फिनलैंड-चीन संबंधों का विकास संतोषजनक है । फिनलैंड वैश्विक मामलों में चीन की सकारात्मक भूमिका की प्रशंसा करता है । फिनलैंड चीन के साथ पूंजीनिवेश, पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छ तकनीक, पर्यटन, शीतकालीन खेल, शिक्षा तथा आर्कटिक मामलों पर सहयोग करने को तैयार है । फिनलैंड चीन और यूरोप के बीच संबंधों के विकास का समर्थन करता है ।
( हूमिन )
1 2