नेपाल के सप्तारी कस्बे के एक गांव में 4 अप्रैल की सुबह एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। स्थिति यह रही कि उसने एक व्यक्ति को मार डाला, जबकि कई अन्य लोगों को घायल कर दिया ।
बताया जाता है कि यह हाथी गौस्सी पशु संरक्षण क्षेत्र से बाहर निकल आया था। हाथी को खदेड़ने की कोशिश में छह गांववासी घायल हुए और एक व्यक्ति की मौत हो गई।
हाल के दिनों में नेपाल में जंगली जानवरों के इंसानी बस्तियों में घुसने की घटनाएं बढ़ गयी हैं। 3 अप्रैल को काठमांडू हवाई अड्डे के रनवे पर एक तेंदुआ आ जाने से एयरपोर्ट को आधे घंटे के लिए बन्द किया गया। इस दौरान एक अंतर्राष्ट्रीय फ़्लाईट भी रद्द हुई।
( हूमिन )