Web  hindi.cri.cn
यूरोपीय संघ: ब्रेक्ज़िट वार्ता में कोई विजेयता नहीं होगा
2017-03-30 12:16:51 cri

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने 29 मार्च को बयान जारी कर कहा कि यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के बीच होने वाली वार्ता में कोई विजेयता नहीं होगा। यूरोपीय संघ का लक्ष्य ब्रेक्जिट से यूरोपीय संघ के नागरिकों, उद्यमों और सदस्य देशों को होने वाले नुकसान को कम करने की यथासंभव कोशिश करना है।

ध्यान रहे 9 महीने के वाद विवाद और तैयारी के बाद ब्रिटिश सरकार ने 29 मार्च को यूरोपीय संघ से हटने की प्रक्रिया शुरू की है।

ब्रिटेन से ब्रेक्जिट का पत्र मिलने के बाद यूरोपियन संघ के मुख्यालय में डोनाल्ड टस्क ने एक छोटा सा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस वार्ता का लक्ष्य सही मायने में दोनों पक्षों के बीच नुकसान को कम करना है। उन्होंने बल दिया कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से हटने के पहले यूरोपीय संघ के कानून ब्रिटेन में प्रभावी रहेंगे।

ब्रिटेन को छोड़कर यूरोपीय संघ के 27 देशों के नेता 29 अप्रैल को विशेष बैठक करेंगे और ब्रेक्जिट पर मार्गदर्शन पारित करेंगे। यूरोपीय संघ समिति यूरोपीय संघ की ओर ब्रिटेन के साथ वार्ता करेगा।


1 2 3 4
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040