चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने 28 मार्च को न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री बिल इंग्लिश के साथ ऑकलैंड में स्थित हैर फिशर पायकल अनुसंधान केंद्र का दौरा किया। उन्होंने सृजन क्षेत्र में दोनों देशों के सहयोग पर ज़ोर दिया।
फिशर पायकल न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी होम अप्लाइंस कंपनी है। चीनी कंपनी हैर समूह ने अगस्त 2014 में फिशर पायकल के साथ मिलकर अनुसंधान केंद्र स्थापित किया था। दो साल में इस अनुसंधान केंद्र ने कई अंतरराष्ट्रीय स्तर वाले होम अप्लाइंस उत्पादों की गुणवत्ता विकास किया।
यात्रा के दौरान ली खछ्यांग ने बताया कि सृजन विकास बढ़ाने का पहला इंजन है। चीन-न्यूजीलैंड सहयोग के अभ्यास से यह साबित हुआ है कि एक दूसरे से लाभ उठाकर हम विश्व स्तरीय उत्पादों की गुणवत्ता में विकास कर सकते हैं। चीन और न्यूजीलैंड न सिर्फ द्विपक्षीय सहयोग चला सकते हैं, बल्कि एक साथ तीसरे बाजार का विकास भी कर सकते हैं, जिससे दोनों की जीत और बहुपक्षीय विजय के लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है।
1 2 3 4 5