Web  hindi.cri.cn
चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का पहला आधिकारिक थिंक टैंक पाकिस्तान में स्थापित हुआ
2017-03-28 11:19:19 cri

चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के क्षमता निर्माण केंद्र की स्थापना का समारोह 27 मार्च को इस्लामाबाद में आयोजित हुआ। यह पाकिस्तान में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के निर्माण का अध्ययन करने वाला पहला आधिकारिक थिंक टैंक है।

पाकिस्तान की योजना, विकास और सुधार मंत्री अहसान इकबाल ने भाषण देते हुए कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा पाकिस्तान के भाग्य और भविष्य से संबंधित है, इस गलियारे के निर्माण से पाकिस्तान के आर्थिक और सामाजिक विकास को अवसर और जीवंत शक्ति बनाई गई। उन्होंने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के क्षमता निर्माण केंद्र में थिंक टैंक, विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ और विद्वान एक साथ दुनिया के सामने इस गलियारे की संबंधित सूचनाएं दिखाएंगे, इस गलियारे के निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए योगदान करेंगे।

पाकिस्तान स्थित चीनी राजदूत सुन वेई तुंग ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के निर्माण से पाकिस्तान की आर्थिक समृद्धि, एक दूसरे से जोड़ने, ऊर्जा की कमी को दूर करने के लिए मददगार सिद्ध होगी। उन्हें विश्वास है यह थिंक टैंक इस गलियारे के निर्माण और विकास के लिए सेवा प्रदान करेगा।

(वनिता)

आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040