|
चीनी प्रतिनिधिमंडल उद्घाटन समारोह में प्रवेश करते हुए
स्थानीय समय के अनुसार 18 मार्च को 11वां विश्व शीतकालीन विशेष ओलंपिक ऑस्ट्रिया के श्लाड्मिंग शहर में उद्घाटित हुआ।
24 मार्च तक जारी मौजूदा विशेष ओलंपिक क्रमशः ऑस्ट्रिया के ग्राज़, श्लाड्मिंग और रामसाउ तीनों शहरों में आयोजित हो रहा है। 105 देशों और क्षेत्रों के 2600 खिलाड़ी और 1100 कोच 9 बड़े इवेन्टों की प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। चीनी प्रतिनिधिमंडल में कुल 109 सदस्य हैं, जिनमें पैरा-ओलंपिक खिलाड़ियों की संख्या 76 शामिल हैं। वे देश के 8 प्रांतों से आते हैं और क्रमशः क्रॉस कंट्री स्कीइंग, स्नो-शूस सैर, फ्लोर हॉकी, फिगर स्केटिंग और शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग पाँच इवेंटों में भाग लेंगे।
गौरतलब है कि विश्व शीतकालीन पैरा ओलंपिक हर चार साल एक बार आयोजित किया जाता है। यह मंदबुद्धियों के लिए आयोजित विशेष अंतरराष्ट्रीय बहुमुखी मैच है, जिसका उद्देश्य है कि मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोग समाज में और अच्छी तरह हिस्सा ले सकते हैं और सामाजिक मान्यता भी हासिल करते हैं। इसके साथ ही ट्रेनिंग और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के दौरान उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
(श्याओ थांग)
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |