भारत में चीनी राजदूत लुओ चाओहुइ ने 16 मार्च को भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की और दोनों पक्षों ने चीन और भारत के बीच रेल सहयोग और विकास के भविष्य पर विचार-विमर्श किया।
लुओ चाओहुइ ने प्रभु से इधर के कुछ सालों में चीन में रेल विकास की स्थिति से अवगत कराया और कहा कि रेल निर्माण के क्षेत्र में चीन के पास समुन्नत तकनीक और प्रबंध का अनुभव है, जबकि भारत में रेल क्षेत्र के विकास का विशाल भविष्य मौजूद है। दोनों पक्षों को वास्तविक सहयोग को मज़बूत करते हुए एक दूसरे की आपूर्ति करनी चाहिए, ताकि सहयोग और समान जीत प्राप्त हो सके।
1 2