|
28 फरवरी को अमेरिका की यात्रा कर रहे चीनी स्टेट कांसुलर यांग च्येईछी ने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात की।
यांग च्येईछी ने कहा कि कुछ समय पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्म्प से फोन पर बातचीत करते समय यह सहमति प्राप्त की कि वे चीन-अमेरिका संबंध को आगे विकसित करेंगे। भविष्य में चीन अमेरिका के साथ मिलकर दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त सहमति के अनुसार एक दूसरे का सम्मान करने और सहयोग व समान उदार के सिद्धांत के आधार पर उच्च स्तरीय व विभिन्न स्तरीय आवाजाही को मजबूत करेंगे, द्विपक्षीय विभिन्न क्षेत्रों के आदान प्रदान व सहयोग गहरा करेंगे, अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय समस्याओं पर संपर्क व समन्वय का विस्तार करेंगे और चीन-अमेरिका संबंधों के निरंतर स्वस्थ व स्थिर विकास को आगे बढ़ाएंगे।
मुलाकात में रेक्स टिलरसन ने कहा कि अमेरिका चीन के साथ उभय प्रयास करके और विस्तृत दृष्टिकोण से द्विपक्षीय संबंधों का निपटारा करेगा, उच्च स्तरीय वार्तालाप व आवाजाही को मजबूत करेगा, विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग का विस्तार करेगा और सलाह मश्विरे के जरिए संवेदनशील समस्याओं का अच्छी तरह निपटारा करेगा, ताकि अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय शांति व समृद्धि को आगे बढ़ावा देने में योगदान प्रदान कर सके।
मुलाकात में दोनों ने समान दिलचस्पी वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर चर्चा की।
(श्याओयांग)
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |