स्थानीय समय के अनुसार 9 फरवरी की रात को दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा ने वर्ष 2017 के स्टेट आफ यूनियन अड्रेस में दोहराया कि दक्षिण अफ्रीका एक चीन की नीति पर कायम है।
जुमा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका चीन के साथ संबंध को महत्व देता है। चीन दक्षिण अफ्रीका का सबसे महत्वपूर्ण व कुंजी रणनीतिक साझेदार है। द पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चायना चीन की केवल वैध सरकार है। थाईवान चीन का एक भाग है।
उधर जुमा ने 2017 के स्टेट आफ यूनियन अड्रेस में कहा कि वर्ष 2016 में दक्षिण अफ्रीका और चीन ने मोलोतो रेलवे विकास गलियारे के निर्माण के समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस निर्माण योजना से इस क्षेत्र में यातायात और समग्र आर्थिक स्थिति में सुधार किया जाएगा। उधर एक 10 दिवसीय समझौते के अनुसार हर वर्ष दक्षिण अफ्रीका चीन को 20 हज़ार टन बीफ निर्यात करेगा।
देव