|
पिछले 3 दिनों में उत्तर-पश्चिमी तुर्की के कानाक्काल प्रांत में 497 भूकंप के झटके आए, लेकिन इनमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
तुर्की की मीडिया की 8 फरवरी की रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण का भूकंप 6 तारीख को सुबह आया, जिनमें सबसे गंभीर भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गयी। कानाक्काल प्रांत के गवर्नर कार्यालय ने कहा कि उसी दिन आए भूकंप में सिर्फ 8 लोग मामूली रूप से घायल हुए।
रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद आए कई भूकंपों से 3 सौ मकान नष्ट हो गए। भूकंप 8 तारीख को फिर आए।
(वनिता)
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |