भारत स्थित चीनी राजदूत लुओ चाओहुई ने 6 फरवरी को श्रीसिटी औद्योगिक उद्यान के उप जनरल मैनेजर गुट से मुलाकात की। गुट ने श्रीसिटी औद्योगिक उद्यान के निर्माण, विकास और पूंजी निवेश की स्थिति से अवगत कराया और अधिक चीनी पूंजी वाले उपक्रमों के उद्यान में निवेश करने का स्वागत किया, ताकि आपसी लाभ, समान जीत और समान विकास साकार हो सके।
राजदूत लुओ चाओहुई ने कहा कि आर्थिक व्यापारिक निवेश का सहयोग चीन-भारत संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। चीन अधिक शक्तिशाली उपक्रमों को उद्यान के निर्माण में प्रोत्साहित करेगा, ताकि द्विपक्षीय संबंध में जीवन शक्ति और प्रेरक शक्ति संचार हो सके।
जानकारी के अनुसार श्रीसिटी औद्योगिक उद्यान आंध्र प्रदेश में स्थित है, जिसका क्षेत्रफल 7500 एकड़ है। अब तक चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जापान जैसे 130 देशों के उपक्रमों ने इसमें प्रवेश किया है।
(श्याओ थांग)