भारत स्थित चीनी दूतावास के काउंसलर यान श्याओछे ने 4 फरवरी को दूतावास के दूसरे कर्मचारियों और भारत में कुछ चीनी मीडिया के पत्रकारों के साथ मध्य प्रदेश के तिरोडी गांव में जाकर चीनी बूढ़े सैनिक वांग छी से मुलाकात की।
काउंसलर यान ने राजदूत लुओ चाओहुई का अभिवादन पहुंचाया और कहा कि आपकी शीघ्र ही मातृभूमि में वापस लौटने की अभिलाषा पर हम ध्यान देते हैं और भारत सरकार तथा देश में संबंधित विभागों के साथ घनिष्ट संपर्क कर रहे हैं। हम आपके जल्द ही स्वदेश लौटने का समर्थन को तैयार हैं। काउंसलर यान ने स्थानीय ग्रामीण समिति और गांववासियों को लम्बे समय तक वांग छी और उनके परिजनों का ख्याल रखने और समर्थन देने पर आभार व्यक्त किया।
बुढ़े वांग छी ने कहा कि चीन और भारत में उनके परिजन हैं, दोनों तरफ़ उनका घर ही है। वृद्ध होने पर उनकी मातृभूमि में वापस लौटने की अभिलाषा दिन प्रति दिन तीव्र हो रही है। उन्होंने चीनी दूतावास का आभार जताते हुए आशा जतायी कि वे जल्द ही जन्मभूमि वापस लौट सकेगा।
(श्याओ थांग)