|
चीनी और भारतीय युवा बातचीत करते हुए
द्वितीय भारत-चीन युवा वार्ता मंच और फाउंडेशन 10 जनवरी को चीन के सछ्वान प्रांत के उत्तरी सछ्वान चिकित्सा कॉलेज में आयोजित हुई । भारत के प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी के चीनी संस्करण के लेखक तरूण विजय की बेटी संभावी आदि अतिथि मंच में उपस्थित हुए ।
संभावी ने उपस्थित लोगों को अपने पिता और उनकी रचना का परिचय दिया और अपने पिता की ओर से इस किताब को चीनी युवाओं को समर्पित किया ।
मंच पर चीन में भारतीय छात्रों की कठिनाइयों, दोनों देशों के छात्रों की आवाजाही आदि पर विचार विमर्श किया गया । भारतीय छात्रों ने इन सवालों पर रचनात्मक सुझाव पेश किये ।
भारत-चीन युवा वार्ता मंच वर्ष 2015 में शुरू हुआ था जिसके तहत दोनों देशों के युवाओं के बीच अनेक बार आवाजाहियों का आयोजन हुआ है ।
( हूमिन )
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |