|
प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर चीन की राजधानी पेइचिंग में स्थित भारतीय दूतावास में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पेइचिंग में रहने वाले कई भारतीयों ने शिरकत की। प्रवासी भारतीय दिवस का उद्देश्य विदेशों में रहने वाले भारतीयों में आपसी मेलजोल बढ़ाना है, जिससे वहां रहने वाले भारतीय अपनी मातृभूमि से दूरी को महसूस न कर सकें।
भारतीय दूतावास में इस अवसर पर कई अलग-अलग क्षेत्रों के भारतीय मौजूद थे, जिनमें सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल, विद्यार्थी, व्यापारी, निजी और बैंकिंग क्षेत्रों में काम करने वाले और मीडिया कर्मियों की संख्या अच्छी खासी थी। कार्यक्रम के दौरान राजदूत विजय गोखले ने भाषण देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को विदेशों में सक्रिय और अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने विदेशों में रहने वाले भारतीयों को आपस में जोड़ने केलिए आने वाले दिनों में दूतावास की भूमिका बढ़ाने के बारे में भी बताया।
प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर विदेशी धरती पर अपने देश के अलग-अलग प्रांतों के लोगों को आपस में मिलते, बातें करते हुए देखकर ऐसा लगा जैसे विदेश में एक छोटा सा भारत बसा है।
(पंकज श्रीवास्तव)
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |