Web  hindi.cri.cn
यूएन ने यरुशलम में हुए ट्रक हमले की निंदा की
2017-01-09 16:39:10 cri

इसराइल की राजधानी यरुशल में 8 जनवरी को एक शख़्स ने सैनिकों पर ट्रक चढ़ा दिया जिससे कम से कम 4 सैनिकों की मौत हो गई और अन्य 10 घायल हुए। इजराइली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इस शख़्स को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई है। अभी इस शख्स की पहचान की जा रही है। एक इजराइली पुलिस अफ़सर के मुताबिक यह एक आतंकी हमला है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 8 जनवरी की रात को मीडिया ब्यान जारी कर इस मामले की कड़ी निंदा की और किसी भी तरीके के आतंकवाद पर प्रहार करने को बल दिया।

ब्यान में कहा गया कि सुरक्षा परिषद ने हमले में हताहात हुए लोगों और उनके परिजनों तथा इजराइली सरकार के प्रति गहरी संवेदना और सद्भावना व्यक्त की। कामना है कि घायल लोग शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएंगे। सुरक्षा परिषद ने दोहराते हुए कहा कि किसी भी तरीके का आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है। आतंकी हमलावरों को कानून के मुताबिक दंड दिया जाना चाहिए।

(श्याओ थांग)

1 2 3 4 5 6
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040