चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 23 दिसंबर को कंबोडिया में आयोजित लैन-मेई सहयोग यानी लैनत्सांग नदी और मेकांग नदी क्षेत्रों के विदेश मंत्रियों की दूसरी बैठक में भाग लिया। उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि लैन मेई सहयोग हमारा एक नया उप-क्षेत्रीय सहयोग तंत्र है, जो अभी कुंजीभूत ऊष्मायन अवधि में है। हमें इसका ध्यान से देखभाल करना चाहिए। उम्मीद है कि इस विदेश मंत्रियों की बैठक में लैन मेई सहयोग के अगले कदम पर ज्यादा सहमतियों तक पहुँचा जा सकेगा।
वांग यी ने कहा कि क्षेत्रीय शांतिपूर्ण विकास की रक्षा करने के लिए हमें मिल जुलकर चुनौतियों का सामना करना और अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। चीन लैन-मेई सहयोग को महत्व देता है। हमारा मानना है कि लैन-मेई के छह पक्षीय देश सहयोगी भागीदारी हैं और घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश भी हैं। हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।
(नीलम)
1 2 3 4