|
पाक राष्ट्रीय रेडियो के महानिदेशक मलिक भाषण देते हुए
पाक स्थानीय समय के अनुसार 19 दिसम्बर की शाम पाकिस्तान में चाइना रेडियो इन्टरनेशनल यानी सीआरआई का एफ़एम98 चैनल का प्रोग्राम औपचारिक तौर पर शुरू हुआ। संबंधित समारोह में पाकिस्तान स्थित चीनी कार्यवाहक राजदूत चाओ लीच्यान, सीआरआई के उप महानिदेशक हू पांगशंग, पाकिस्तान के राष्ट्रीय रेडियो के महानिदेशक खुर्शीद अहमद मलिक समेत सैकड़ों चीनी और पाकिस्तानी अतिथियों ने भाग लिया। एफ़एम98 चैनल का नाम है चीन-पाकिस्तान मैत्री स्टेशन।
पाकिस्तान में सीआरआई के पहले एफ़एम स्टेशन के रूप में चीन-पाकिस्तान मैत्री स्टेशन रोज 18 घंटे का प्रोग्राम प्रसारित करता है। वर्तमान में पाकिस्तान में 6 घंटे का सीधा प्रसारण किया जाता है। यह न केवल चीन और पाकिस्तान की मैत्री का उत्तराधिकारी है, बल्कि चीनी सूचना, खासकर चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर से संबंधित सूचना जारी करने वाला एक आधिकारिक मंच भी बन गया है।
सीआरआई के उप महानिदेशक हू पांगशंग ने समारोह में भाषण देते हुए कहा कि एफ़एम98 स्टेशन सीआरआई और पाक राष्ट्रीय रेडियो के बीच सहयोगी परियोजना है। इसके प्रोग्राम शुरू होने से जाहिर होता है कि दोनों पक्षों के बीच सहयोग में नई प्रगति हासिल हुई है।
(श्याओ थांग)
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |