|
दो दिवसीय दूसरा अंतर्राष्ट्रीय भारतविद विद्वान सम्मेलन 13 नवम्बर को दक्षिण चीन के क्वोंगतोंग प्रांत के शनचन शहर में संपन्न हुआ। सम्मेलन में भाग लेने आए सौ से अधिक देसी-विदेशी भारत-विद्या के विशेषज्ञों ने"रास्ते में धूप"शीर्षक गीत-नृत्य प्रदर्शन का मज़ा लिया।
"रास्ते में धूप"पर्यटन से जुड़ा हुआ एक गीत-नृत्य प्रदर्शन है, जिसमें नृतकों ने विभिन्न नृत्यों के माध्यम से शनचन, प्रशांत क्षेत्र, यूरोप और अफ्रीका जैसे जगहों के दृश्य और रीति रिवाज़ों का प्रदर्शन हुआ।
(श्याओ थांग)
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |